( खुशखबरी ) लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन हुए शुरू : मध्य प्रदेश राज्य में चल रही लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है, लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री जी की गई बड़ी घोषणा, अब लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में विवाहित एवं अविवाहित बहने भी कर सकती हैं आवेदन, यानी की जिन महिलाओं को लाडली बहन योजना के प्रथम और द्वितीय चरण में आवेदन करने का मौका नहीं दिया गया है, वह महिलाएं लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए पात्र होगी, और 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बेटियां भी तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए पात्र होगी, और लाडली बहना योजना की 5वी 7 दिन पहले सभी पात्र महिलाओं के अकाउंट में डाली जाएगी,आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि तीसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन कब से किए जाएंगे, और कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार कर रही सभी महिलाओं का हुआ इंतजार खत्म, क्योंकि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर अभी हाल ही में बड़ी घोषणा की गई है, उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश राज्य की कोई भी बहन लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगी, प्रदेश की सभी बहनों को योजना का लाभ दिया जाएगा, पहले वह दूसरे चरण में जिन महिलाओं को आवेदन करने का मौका नहीं दिया गया है उन महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है, और जिन बहनों की उम्र 21 वर्ष से अधिक है और वह अविवाहित हैं उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा, योजना के तीसरे चरण में विवाहित एवं अविवाहित बहनों को किया जाएगा पात्र।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में फॉर्म कब से भरे जाएंगे।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार कर रही बहनों की जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री जी द्वारा अभी हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के मंजूरी मैदान में आयोजित कोटवार सम्मेलन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि जल्द ही हम लाडली बहना योजना का तीसरा चरण शुरू करने वाले हैं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने की कोई कंफर्म डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया से मेरी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि जल्द ही तीसरा राउंड चालू होने की संभावना है, जो लाडली बहाने योजना के तीसरे राउंड में आवेदन करना चाहती हैं उन बहनों को योजना का तीसरा राउंड शुरू होने से पहले इन दस्तावेजों को तैयार करके रख लेना चाहिए।
लाडली बहना योजना के तीसरे राउंड में लगने वाले दस्तावेज।
- समग्र आईडी।
- पात्र अविवाहित बेटी का आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।