Ladli Behna Yojana : केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगें 1000 हजार रूपए, जिनके स्टेटस मैं होगी यह तीन चीज़े, नमस्कार अगर आप लाडली बहना योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो योजना के नए नियम के अनुसार अगर आपके स्टेटस मैं यह तीन जरुरी चीजें हैं तभी आपको योजना अंतर्गत 1000 रूपए दिए गायेगे, पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े।
मित्रों जैसा की आपको पता होगा योजना के कुछ नियम बनाए गए हैं , जिससे योजना का लाभ पात्र महिला को मिल सके, उसी को ध्यान मैं रखते हुए यह नियम बनाया गया हैं , आइये जानते हैं कैसे पता करे की हमारे स्टेटस मैं वह सभी जरुरी चीज़े हैं या नहीं जल्दी देख लो कही देर ना हो जाए।
लाडली बहना योजना स्टेटस कैसे देखे ?
सबसे पहले स्टेटस पता करने के लिए योजना की वेबसाइट से अपनी पावती डाउनलोड करनी होगी जिसके बाद ही हम उन सभी चीजों के बारे मैं पता कर सकते हैं , लाडली बहना योजना मैं अपनी पावती डाउनलोड करने के लिए, निचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करे।
- सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर जाए cmladlibahna.mp.gov.in
- वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन की इस्थिति विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद न्यू पेज मैं जिस महिला को पावती डाउनलोड करना हैं , उसकी समग्र आई डी दर्ज करे और कैप्चर कोड डाले और खोजे विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने महिला की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी, अब सबसे लास्ट मैं पावती के निचे View पर क्लिक करे और पावती डाउनलोड करे
इसे भी पढ़े
- Ladli Behna Yojana List : इन बहनों को मिलेगे 60,000 रूपए, पात्रता सूची मैं देखे अपना नाम
- Ladli Behna Yojana eligibility : अगर भर गया हैं, लाडली बहना योजना मैं आवेदन फॉर्म तो जान ले योजना के नियम क्या हैं ?
पावती मैं देखे यह जरुरी तीन चीज़े देखे ?
अब पावती डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी पावती मैं कुछ जरुरी चीजों को देखना हैं , अगर आपकी पावती मैं हैं तो आपको परेशान होने को कोई जरुरी नहीं हैं, सबसे पहले देखे आपकी पावती मैं, की समग्र मैं ई-केवाईसी की स्थिति और आधार लिंक की स्थिति एवं DBT सक्रिय की स्थिति क्या हैं, अगर सब ठीक हैं, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं , आपको योजना अंतर्गत 1000 रूपए दिए जाएगे।
- समग्र मैं ई-केवाईसी की स्थिति —> हाॅं
- बैंक मैं आधार लिंक की स्थिति —> हाॅं
- DBT के सक्रिय की स्थिति क्या —> सक्रिय
Humara all correct hai fir bhi pavti me show nhi kr rha h
Samagra Portal Ki website se check kare agar sahi hain to thik hain, ladli behna yojana portal abhi new hain isliye update hone main time le raha hain.
Dimpal sahu