बागेश्वर धाम सरकार : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी Biography विकिपीडिया

बागेश्वर धाम सरकार – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी विकिपीडिया , बागेश्वर धाम की जीवनी, बागेश्वर धाम की महिमा , बागेश्वर धाम बायोग्राफी विकिपीडिया, बागेश्वर धाम छतरपुर महाराज जीवन परिचय, बागेश्वर धाम की कथा, बागेश्वर धाम कहा हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

दोस्तो आज हम बागेश्वर धाम के प्रमुख महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जीवन के बारे के जानेंगे, बागेश्वर धाम छतरपुर का बहुत ही कम समय में अपनी ख्याति दूर दूर तक फैलाने वाला धाम हैं, बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पूर्वजों की देना है।

बागेश्वर धाम कहा हैं ?

दोस्तो बागेश्वर धाम छतरपुर जिले में हैं , जो मध्यप्रदेश का एक जिला हैं , बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से 25 किलो मीटर दूर पन्ना छतरपुर NH 39 सड़क मार्ग पर गंज नामक स्थान से 4 से 5 किलोमीटर अंदर गढ़ा नामक गांव में हैं, बागेश्वर धाम जाने के लिए ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े

Bageshwar Dham Phone Number – Bageshwar Dham Toll Free Number

बागेश्वर धाम : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी Biography विकिपीडिया

आज हम बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवन की चर्चा कर रहे हैं जिनको यह संसार संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से जानता है , पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बालाजी की सेवा में बचपन के 8 या 9 वर्ष से प्रारंभिक रही है, 12 से 13 वर्ष की अवस्था में बालाजी की सेवा में मन लग गया और संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा उन्हें संभालने और सजोने लगे थे,

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 10 जुलाई 1996 छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव ग्राम गढ़ा में हुआ था, उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव मैं ही कक्षा 8 तक हुई, उससे आगे की शिक्षा के लिए गांव में स्कूल ना होने की वजह से गंज में कक्षा 9 से 12वीं तक की उसके आगे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से जैसे तैसे प्राइवेट B. A. कर पाए

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी विकिपीडिया

बागेश्वर धाम महाराज नाम श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
जन्म 10 जुलाई 1996
बागेश्वर धाम पता ग्राम गढ़ा जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश – 471105
बागेश्वर धाम महाराज दादा नाम पंडित श्री सेतुलाल गर्गे जी
बागेश्वर धाम महाराज प्रारंभिक शिक्षा गांव मैं ही कक्षा 8 तक हुई
बागेश्वर धाम महाराज कथा अध्यन अपने दादा पंडित श्री सेतुलाल गर्गे जी
बागेश्वर धाम : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी Biography

बागेश्वर धाम महाराज का परिवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के महाराज संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का परिवार एक छोटा परिवार है उनके परिवार में माता पिता और संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़े भाई और एक छोटा भाई है, बागेश्वर धाम की माता घर पर ही रह कर काम किया करती थी, और उनके पिता नशे के आदी थे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, बागेश्वर धाम के महाराज बड़े बेटे होने की वजह से परिवार को चलाने का ज्यादा जिम्मेदारी इन्हीं के k कंधों पर रहती थी।

Bageshwar Dham Phone Number – बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम की महिमा

भगवान श्री राम और उनके अनन्य भक्त श्री बालाजी हनुमान की कृपा का ही चमत्कार है, कि आज देश और दुनिया के हजारों लोग बागेश्वर धाम की ओर दौड़े चले आ रहे हैं, कोई लंबी बीमारी से परेशान हैं, कोई संतान की कामना लेकर आया है, किसी का जीवन अशांत है, तो कोई प्रेत बाधाओं से व्यथित है, भारत की जन्मभूमि में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित संत धीरेंद्र कृष्ण का आश्रम छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में बागेश्वर धाम के नाम से प्रख्यात है।

हजारों समस्याओं और व्याधियों से दुखी मानव समाज बागेश्वर धाम दरबार में अपने कष्टों का निवारण पा रहा है, आश्चर्य तो इस बात का है, की विज्ञान के इस दौर में समस्याओं को लेकर आए लोगों की मन की बात उनसे पूछे बगैर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के द्वारा पर्चे पर लिख दी जाती है, बेना सिर्फ व्यक्ति का भूत, वर्तमान जान लेते हैं, बल्कि उसकी समस्याओं का निवारण भी करते हैं, वह भी पूरी तरह निशुल्क

13 thoughts on “बागेश्वर धाम सरकार : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी Biography विकिपीडिया”

    • जय हो बागेश्वर धाम की
      हम काफी दिन से आना चाहते है/
      हम कब तक आ पाएंगे बाबा
      जय हो बागेश्वर धाम की 🙏🙏🙏🙏

      Reply
  1. JAY BAGESWARDHAM HAME KASTO KO DUR KRE HAM APKI SARAD ME HAI APKE DARSAN TATHA BAT KRNE KE UTSUK HAI JAI BAGRANGBALI

    Reply
  2. हमारी भी अर्जी लग जाए बाबा,, बोलो बाबा बागेश्वर धाम की जय

    Reply
  3. मेरा छोटा भाई धीरेंद्र, भगवान उसे खूब तरक्की दे

    Reply
  4. BAHESWSR DHAM SARKAR KI JAI HO.AAP KA ASHIRWAD HAMARE PURE PARIWAAR KE UPAR BANA RAHE.AAP HAMARE SABHI KASTO KO DOOR KAR DE.AAP KO HAMARE PARIWAR KI TARAF SE SAT SAY NAMAN HAI.JAI BAGESWAR DHAM SARKAAR KI.

    Reply

Leave a Comment