भारत के न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जायेगी भारत के बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन पहले से ही कर दिया गया हैं इस पोस्ट में हम जानेगे की भारत और बांग्लादेश के लाइव मैच किस टीवी चैनल और मोबाइल apps पर लाइव किये जाएगे , भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेल रही हैं, बांग्लादेश के दौरे पर सभी सीनियर ख़िलाड़ी भी जाएगे जैसे रोहित शर्मा , विराट कोहली और राहुल रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम की कमान सभालेगे
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
India Tour Bangladesh Schedule ODI ,Test
भारत बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी पहला ODI मैच 4 दिसम्बर को खेला जाएगा दूसरा मैच 7 दिसम्बर को खेला जाएगा और तीसरा और आखरी मैच 10 दिसम्बर को ढाका के शेर.ए.बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा सभी वनडे मैच एक ही स्टेडियम में खेले जाएगे
Match | Date | Venue |
1st ODI | 4 December | SBNCS, Mirpur |
2nd ODI | 7 December | SBNCS, Mirpur |
3rd ODI | 10 December | SBNCS, Mirpur |
India Vs Bangladesh Test Series Schedule 2022
Match | Date | Venue |
1st Test | 14th – 18th December | ZACS, Chattogram |
2nd Test | 22nd – 26th December | SBNCS, Mirpur |
India Vs Bangladesh Live Match Kaise Dekhe | भारत बांग्लादेश लाइव मैच कैसे देखे मोबाइल और टीवी पर
दोस्तों भारत के बांग्लादेश के दौरे के सभी लाइव मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करने वाला हैं, ऐसे में आपको बांग्लादेश दौरे के सभी लाइव मैच मोबाइल पर SonyLiv apps और अगर बात करे की किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किये जाएगे तो टीवी पर सभी लाइव मैच का प्रसारण Sony Ten 3 और Sony Ten 4 पर अलग अलग भाषओं में किया जाएगा
दोस्तों अगर आप एक डीडी फ्री दिश पर लाइव मैच देखना चाहते हो तो आप DD Sports चैनल की मदद से भारत के बांग्लादेश दौरे के सभी ODI मैच देख सकते हैं , टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण डीडी फ्री दिश पर नहीं किया जाएगा