Dandraua Dham Sarkar : दंदरौआ धाम कैसे जाए संपूर्ण जानकारी 2024

Dandraua dham sarkar : दंदरौआ सरकार धाम कहा हैं, ग्वालियर से दंदरौआ धाम कैसे जाए, कानपुर से दंदरौआ धाम कैसे जाए, दंदरौआ धाम की कथा, दंदरौआ धाम फोटो आज इस पोस्ट में इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं, दंदरौआ धाम के बारे में।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

आज हम दोस्तों ऐसे पावन मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर की श्रद्धालुओं का मानना है, कि वहां पर जाने से उनके सभी रोगों का निदान हो जाता है, इस पावन स्थल का नाम है, Dandraua dham sarkar और डॉक्टर हनुमान के नाम से जाना जाता हैं।

दंदरौआ धाम कहा हैं 2024

दंदरौआ धाम मध्यप्रदेश के जिला भिंड, तहसील मेहगांव, के एक छोटे से गांव का नाम दंदरौआ है, उसी गांव में स्थित एक पावन मंदिर है, मंदिर का नाम दंदरौआ सरकार रखा गया है,और उस स्थान का नाम डॉक्टर हनुमान भी है, इसे लोंग दोनों नामों से जानते हैं।

पता : Dandraua Dham, Gram Dandraua, Mehgaon Tehsil, Bhind (District) – 477557

दंदरौआ धाम में क्या होता है 2024

दंदरौआ धाम में जाने से श्रद्धालुओं का मानना है, कि उनके सभी रोगों का निदान हो जाता है, यह दंदरौआ धाम पुरे देश में विख्यात है, यहां पर हनुमान जी का मंदिर है, और हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर हनुमान जी की मूर्ति नित्य की मुद्रा में है, माना जाता है की यह देश की अकेली ऐसी मूर्ति है, जिसमें हनुमान जी को नित्य करते दिखाया गया है।

मंदिर की पांच परिक्रमा करने पर फोड़े अल्सर और कैंसर जैसी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं, श्रद्धालुओं का दर्द हरने वाले हनुमान जी को दर्द हरवा हनुमान जी भी कहा जाता है, यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं, और अपने रोगों से छुटकारा पाते हैं, दंदरौआ धाम की महिमा भी बागेश्वर धाम जैसी मानी जाती है, यहां पर हनुमान जी अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

बागेश्वर धाम : पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के 10 चमत्कार
Bageshwar Dham Katha Schedule 2023 |
बागेश्वर धाम सरकार : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी Biography विकिपीडिया

ग्वालियर से दंदरौआ धाम कैसे जाए 2024

ग्वालियर से दंदरौआ धाम ( Gwalior to Dandraua Dham Sarkar ) की दूरी 56 किलोमीटर है, यदि आप ग्वालियर से दंदरौआ धाम, शेयरिंग कार से जाना चाहते हैं,तो आपको वहां से बहुत सी गाड़ियां मिल जाती हैं, जो आपको बारादरी तक पहुंचा देंगी, बारादरी से थोड़ी आगे दंदरौआ धाम है, आपको ग्वालियर रेलवे स्टेशन ( Gwalior Juction Railway Station ) से दंदरौआ तक का 150 रुपए किराया लगेगा, और यदि आप अपनी पर्सनल गाड़ी से जाते हैं, तो आपको पहले बारादरी जाना होगा उसके बाद 30 किलोमीटर आगे दंदरौआ धाम मिलेगा, और यदि आप ऑटो को बुक करते हैं, तो आपका 1500 सो रुपए खर्च होगा, और ज्यादा जानकारी के लिए आप, गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप किसी से भी पूछ सकते हैं।

कानपुर से दंदरौआ धाम की दूरी 2024

क्या आप कानपुर से दंदरौआ ( Kanpur to dandraua dham Sarkar ) धाम जाना चाहते हैं, यदि आप कानपुर से दंदरौआ धाम जाना चाहते हैं, तो आपको जानकारी होनी बहुत जरूरी है, चलिए तो हम आपको बताते हैं, कानपुर से दंदरौआ धाम की दूरी 226 किलोमीटर है, यदि पर्सनल गाड़ी से जाते हैं, तो आपको लगभग 5 घंटे का समय लगता है, और यदि आप ट्रेन से आना चाहते है, तो पहले आपको भिंड आना होगा,और इसके बाद मेहगांव से दंदरौआ धाम बस या टेक्सी से जा सकते हैं।

डॉक्टर हनुमान मंदिर कहां पर है 2024

यह मंदिर मध्य प्रदेश के जिला भिंड, तहसील मेहगांव, ग्राम दंदरौआ में है, दंदरौआ धाम का दूसरा नाम डॉक्टर हनुमान हैं, दंदरौआ के बाबा जी बताते हैं कि एक बार मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी, यहां तक कि मेरे ईलाज के लिए डॉक्टरों ने तक मना कर दिया था, तभी हनुमान जी डॉक्टर बन कर आएं थे, तभी से इस मंदिर का नाम डॉक्टर हनुमान मंदिर रखा गया था, यहां पर आने से किसी भी तरह की बीमारी ठीक हो जाती है, दंदरौआ धाम को ही डॉक्टर हनुमान मंदिर कहा जाता है।

दंदरौआ धाम सरकार की फोटो 2024

दंदरौआ धाम सरकार का मंदिर, यह प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है, यहां के बालाजी की मूर्ति नित्य की मुद्रा में है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, देश का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां पर बालाजी की मूर्ति नित्य की मुद्रा में है, यह रही दंदरौआ सरकार और डॉक्टर हनुमान जी की फोटो

Doctor Hanuman Dandraua Dham
Doctor Hanuman Dandraua Dham Sarkar

निष्कर्ष – दोस्तों आपके दंदरौआ धाम से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में मिल गए होगे, की dandraua dham Sarkar कहां हैं और dandraua धाम कैसे जाए साथ ही dandraua dham Sarkar का पता भी मिल गया होगा।

FAQ-

Q.1 ग्वालियर से दंदरौआ धाम की दुरी कितनी हैं ?

Ans. ग्वालियर से दंदरौआ धाम की दुरी 56 किलो मीटर हैं

Q.2 दंदरौआ धाम किस जिले में हैं ?

Ans. दंदरौआ धाम भिंड जिले में हैं

Q.3 दंदरौआ धाम कहा हैं ?

दंदरौआ धाम भिंड जिले हैं, पूरा पता : Dandraua Dham, Gram Dandraua, Mehgaon Tehsil, Bhind (District) – 477557

Leave a Comment